SOUL कॉन्क्लेव में पीएम मोदी का संबोधन: ‘विकसित भारत के लिए हर भारतीय कर रहा कड़ी मेहनत’

Rajiv Kumar

SOUL कॉन्क्लेव में पीएम मोदी का संबोधन: ‘विकसित भारत के लिए हर भारतीय कर रहा कड़ी मेहनत’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव को संबोधित किया, जहां उन्होंने राष्ट्र निर्माण और लीडरशिप के महत्व पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति के लिए नागरिकों का विकास जरूरी है और इसी सोच के साथ स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (SOUL) की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है।

सभी क्षेत्रों में मजबूत नेतृत्व जरूरी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हर क्षेत्र में सक्षम लीडरशिप का होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य के लीडर्स को सही दिशा देने और उनके साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही SOUL का भव्य परिसर तैयार होगा, जो भारत को नए युग की ओर ले जाएगा।

‘हर भारतीय कर रहा है दिन-रात मेहनत’

पीएम मोदी ने कहा,
“आज 140 करोड़ भारतीय दिन-रात विकसित भारत के सपने को साकार करने में जुटे हुए हैं। जीवन के हर क्षेत्र में हमें सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व की जरूरत है, ताकि भारत हर सेक्टर में आगे बढ़े।”

भारत का भविष्य मजबूत नेतृत्व पर निर्भर

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में कूटनीति से लेकर टेक इनोवेशन तक हर क्षेत्र में भारत की भूमिका बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल थिंकिंग के साथ लोकल अपब्रिंगिंग को अपनाकर भारत को आगे बढ़ाना होगा।

Share This Article