दिल्ली में PM मोदी का निशाना: बोले- ‘आप’ सरकार आपदा बनकर टूटी, अब बदलाव का वक्त

Rajiv Kumar

दिल्ली में PM मोदी का निशाना: बोले- ‘आप’ सरकार आपदा बनकर टूटी, अब बदलाव का वक्त

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत की। अशोक विहार में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला करते हुए इसे “आपदा सरकार” करार दिया। उन्होंने AAP को “कट्टर बेईमान” और “शराब घोटाले का आरोपी” बताते हुए दिल्ली की जनता से अपील की कि इस सरकार को सत्ता से हटाना आवश्यक है।

AAP पर तीखा प्रहार

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा,

  • “दिल्ली की सत्ता पर ऐसे लोग बैठे हैं जो खुद को कट्टर ईमानदार बताते थे, लेकिन असल में ये कट्टर बेईमान हैं।”
  • “ये लोग केवल घोटाले करते हैं और फिर बड़ी बेशर्मी से अपनी गलतियों को सही ठहराते हैं।”
  • “आज दिल्ली की हर गली, हर बच्चा कह रहा है- ‘आपदा को नहीं सहेंगे, इसे बदलकर रहेंगे।'”

नारा दिया: “आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है”

प्रधानमंत्री ने जनता को विश्वास दिलाया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार ही भ्रष्टाचार मुक्त, विकास-प्रधान और जनता के हितों की रक्षा करने वाली सरकार दे सकती है। उन्होंने नारा दिया, “आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है।”

4500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन

पीएम मोदी ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान 4500 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें से कुछ प्रमुख प्रोजेक्ट्स निम्नलिखित हैं:

  • अशोक विहार में 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन: ये फ्लैट्स गरीब और वंचित तबकों के लिए बनाए गए हैं।
  • नई बुनियादी सुविधाओं की शुरुआत: परिवहन, स्वच्छता और आवास से संबंधित कई परियोजनाएं।

गरीबों के लिए पक्के घर का संकल्प

अशोक विहार में नए फ्लैट्स का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा,

  • “मैं भी चाहूं तो शीशमहल बना सकता हूं, लेकिन मैंने कभी अपना घर बनाने की कोशिश नहीं की। मेरा सपना गरीबों के जीवन को बदलना है।”
  • “पिछले 10 सालों में हमने 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्के घर दिए हैं। ये मेरा कर्तव्य है, मेरा दायित्व है।”

दिल्ली को ‘आपदा’ से मुक्त करने का आह्वान

पीएम मोदी ने दिल्ली की जनता से कहा,

  • “आपने पिछले कुछ सालों में ‘आपदा सरकार’ का असर देखा है। पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था है।”
  • “दिल्ली के विकास के लिए, बच्चों के भविष्य के लिए और बेहतर प्रशासन के लिए भाजपा को लाना जरूरी है।”

 

Share This Article