‘आंबेडकर पर बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’: अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

‘आंबेडकर पर बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया’: अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर डॉ. बी.आर. आंबेडकर का अपमान करने और उनके योगदान को दरकिनार करने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि 1990 तक बाबा साहेब आंबेडकर को भारत रत्न न देने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार रही।

संसद की चर्चा का जिक्र

शाह ने कहा, “संविधान को स्वीकार किए हुए 75 साल पूरे होने के अवसर पर संसद में गौरवपूर्ण चर्चा हुई। इसमें संविधान निर्माताओं के योगदान और आदर्शों पर बात हुई।” उन्होंने जोर देकर कहा कि चर्चा तथ्यात्मक और सत्य पर आधारित होनी चाहिए।

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

शाह ने कहा, “कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया। बाबा साहेब के योगदान को हाशिये पर धकेलने की कोशिश की। कांग्रेस ने संविधान, आरक्षण और दलित हितों के खिलाफ काम किया।”

भारत रत्न न देने का मुद्दा

अमित शाह ने कहा कि “कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न 1990 तक नहीं दिया। जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी, तब भाजपा के समर्थन वाली सरकार ने यह सम्मान दिया। कांग्रेस नेताओं ने खुद को भारत रत्न दिया, लेकिन बाबा साहेब की अनदेखी की।”

आंबेडकर स्मारकों पर चर्चा

शाह ने बताया, “जहां कांग्रेस की सरकारें रहीं, वहां आंबेडकर के स्मारकों का निर्माण नहीं हुआ। भाजपा सरकारों ने पंचतीर्थ, महू, दीक्षाभूमि, चैत्यभूमि और अन्य स्मारकों का विकास किया।”

बयान तोड़-मरोड़ने का आरोप

शाह ने कहा, “राज्यसभा में मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। इससे पहले भी पीएम मोदी और मेरे बयानों को एडिट कर भ्रांति फैलाने की कोशिश हुई है।” उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि उनके पूरे बयान को जनता के सामने रखें।