संसद में OCCRP का मुद्दा गरमाया, सुधांशु त्रिवेदी बोले- भारत की छवि खराब करने की साजिश जारी
संसद के शीतकालीन सत्र में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) का मुद्दा जोरशोर से उठा। राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इस विषय पर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत की संसद के हर सत्र के दौरान विदेशों से ऐसी रिपोर्टें आती हैं, जिनका उद्देश्य देश की छवि को धूमिल करना होता है।
फ्रांसीसी अखबार की रिपोर्ट पर चर्चा
त्रिवेदी ने हाल ही में फ्रांस के एक अखबार में छपी रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया है कि OCCRP की रिपोर्ट्स निष्पक्ष नहीं होतीं। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट बताती है कि OCCRP को विदेशी सरकारों और जॉर्ज सोरोस जैसे व्यक्तियों से वित्तीय मदद मिलती है। इस रिपोर्ट का फोकस भारत और उसकी व्यवस्था को निशाना बनाना है।
विपक्ष पर निशाना
संसद में अपने संबोधन के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “जब भी भारत वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराता है, उसी समय देश की छवि खराब करने के प्रयास किए जाते हैं। विदेशी रिपोर्टों को सहारा देकर भारत की स्थिरता को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।” उन्होंने विपक्ष से यह भी पूछा कि क्या वे जानबूझकर इन विदेशी हस्तक्षेपों का समर्थन कर रहे हैं।
भारत के उभरते कद पर विदेशी हमले
त्रिवेदी ने कहा कि जब से भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक आर्थिक और कूटनीतिक शक्ति बनकर उभरा है, तब से भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रकार के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष इन विदेशी रिपोर्टों को आधार बनाकर सरकार पर हमला करता है, जो राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है।