UK university in INDIA: भारत के जल्द ही विदेशी यूनिवर्सिटी का कैंपस खुलने जा रहा है. NEP 2020 के तहत विदेशी यूनिवर्सिटी को भारत में कैंपस खोलने के लिए मंजूरी दे दी गई है। यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथेम्पटन भारत में अपना पहला कैंपस खोलने जा रही है. जो भारत में कैंपस खोलने वाली पहली विदेशी यूनिवर्सिटी होगी।
बता दें कि QS रैंकिंग में दुनिया के टॉप 10 यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथेम्पटन का नाम आता है. यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथेम्पटन का जो पहला सेंटर खुलेगा वो हरियाणा के गुरुग्राम जिले में खुलेगा जिसमें मिलने वाली डिग्रियां ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी आफ साउथेम्पटन के बराबर मानी जाएगी.
ये खास कोर्स पर होगा फोकस
इस विषय में जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रो. एम. जगदीश कुमार कहते है कि विदेशी यूनिवर्सिटी का कैंपस जुलाई 2025 से शुरू कर दिया जाएगा। यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथेम्पटन का भारत में कैंपस स्थापित होगा, जिसमें रिसर्च, साइंस और बिजनेस जैसे कोर्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
यहां मैनेजमेंट, कंप्यूटिंग, लॉ, इंजीनियरिंग, आर्ट्स, साइंस समेत कई सब्जेक्ट्स की डिग्रियां दी जाएगी। यहां ब्रिटेन के स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले पाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, इस कैंपस में 100 डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे। इस यूनिवर्सिटी के अलावा बाकी यूनिवर्सिटी भी भारत में कैंपस खोलने की तैयारी में है। एक ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी द्वारा गुजरात की स्मार्ट सिटी में अपना कैंपस खोलने की सहमति जताई है।