Aadhaar Card Use : कई बार हमें पता भी नहीं होती और कोई हमारे ही Aadhaar Card का इस्तेमाल कर सिम कार्ड या फिर और भी कई गलत काम कर रहा होता है। इसको देखते हुए हम बताने जा रहे हैं कि आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड का भी तो कहीं कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा चलिए आईये जानते हैं स्टेप बाय स्टेप…
सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं। फिर आधार सर्विस पर क्लिक करके आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें। अब आपको यहां आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर सेंड OTP पर क्लिक करना होगा।
वेरिफिकेशन के लिए OTP दर्ज करने के बाद लिंक पर मांगी गई सभी जानकारियां भरें। वेरिफाई OTP क्लिक करते ही आपके आधार से जुड़ा पिछले 6 महीनों का रिकॉर्ड सामने आ जाएगा। कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का किसी ने दुरुपयोग किया है, तो आप 1947 टोलफ्री नंबर डायल करके शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा आप ईमेल के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको help@uidai.gov.in पर मेल करना होगा। वहीं https://resident.uidai.gov.in/file-complaint पर कॉन्टैक्ट एंड सपोर्ट के ऑप्शन पर जाकर Grievance Redressal Mechanism में File Complaint ऑप्शन पर जाकर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।