Telangana New Voting Timing: चुनाव आयोग ने बदला समय, तेलंगाना में शाम 6 बजे तक कर सकेंगे मतदान, जानें कारण

Telangana New Voting Timing
Telangana New Voting Timing

Telangana New Voting Timing: तेलंगाना में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के समय को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

EC ने भीषण गर्मी को देखते हुए तेलंगाना में मतदान समय बढ़ाते हुए शाम 6 बजे तक कर दिया है। यानी मतदाता अब शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। राज्य की सभी 17 लोकसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

करीमनगर, निज़ामाबाद, जहीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुर्नूल (एससी), नलगोंडा और भोंगिर लोक में पहले घोषित समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बजाय नया समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

चुनाव आयोग का कहना है कि नया समय आदिलाबाद लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों, पेद्दापल्ले सीट के तीन, वारंगल (एससी) सीट के छह, महबुबाबाद (एसटी) सीट के तीन और खम्मम लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में भी लागू होगा।