Cambodia Military Base Explosion: भयंकर धमाका, 20 सैनिकों की मौत, सैकड़ों घायल

Cambodia Military Base Explosion :  कंबोडिया के एक सैन्य अड्डे पर गोला-बारूद में धमाके में कम से कम 20 सैनिकों की मौत हो गई है। कम्पोंग स्पू प्रांत के सैन्य अड्डे पर हुए इस हादसे पर कंबोडिया के पीएम हुन मानेट ने घटना पर दुख जताया है।

शहीद सैनिकों के तत्काल अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने का आदेश

उन्होंने कहा कि विस्फोट की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विस्फोट का कारण क्या था। रक्षा मंत्री को शहीद सैनिकों के तत्काल अंतिम संस्कार की व्यवस्था कराने का आदेश दिया है।

घायलों की भी मदद करने के आदेश

इसके अलावा सरकार ने घायलों की भी मदद करने के आदेश दिए हैं. पीएम ने कहा कि घायलों के इलाज में जितने भी पैसे लगेंगे उसका भुगतान सरकार करेगी। जिन सैनिकों की मौत हुई है और जो घायल हुए हैं, दोनों को सरकार मुआवजा भी देगी।

जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना तेज था कि इसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. धमके के कारण एक इमारत भी नष्ट हो गई और उसमें आग लग गई जो अभी भी सुलग रही है। घायल सैनिकों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।