Seema Sachin News : सीमा-सचिन की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें! भारत आएगा गुलाम हैदर, जानें कारण

Seema Sachin News

Seema Sachin News : सीमा हैदर का पति व पाक नागरिक गुलाम हैदर जल्द ही भारत आएगा। यूपी के नोएडा कोर्ट ने हैदर को सचिन-सीमा मामले में सबूत लेकर पाकिस्तान से भारत हाजिर होने का आदेश दिया है।

इस मामले की सुनवाई 10 जून को होगी। गुलाम ने कोर्ट में याचिका लगाई थी कि सीमा खुद को सचिन की पत्नी क्यों बता रही है, जबकि तमाम डॉक्यूमेंट में सीमा हैदर गुलाम हैदर की पत्नी है। उन दोनों का तलाक भी नहीं हुआ है।

वकील मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा के साथ शादी, सीमा द्वारा गुलाम हैदर का घर बेचने समेत तमाम सबूत लेकर हैदर भारत आएगा. उन्होंने आगे कहा कि अब जल्द ही गुलाम हैदर वो सारे सबूत लेकर आएगा, जिनसे साबित होगा कि सीमा आखिर गुलाम हैदर की पत्नी है और दोनों का तलाक नहीं हुआ है।

गुलाम हैदर कोर्ट के सामने सबूत पेश करेगा कि किस प्रकार से सीमा ने उनका मकान बेचा. यहां तक कि गुलाम हैदर विदेश में काम करने के दौरान भी सीमा हैदर को पैसे भेजता था।

इसका सबूत भी अब गुलाम हैदर पाकिस्तान से लेकर जल्द कोर्ट में पेश करेगा। वकील मोमिन मलिक ने बताया कि जल्द ही गुलाम हैदर इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन को वीजा के लिए कागज भेजेंगा, ताकि उसे वीजा मिलने में आसानी हो.