Vodafone Idea FPO: वोडाफोन-आइडिया के FPO के शेयरों की आज मार्केट में लिस्टिंग हुई। ये देश का सबसे बड़ा FPO था, जिससे कंपनी ने 18 हजार करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने 10-11 रुपए प्राइज बैंड रखा था। FPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। लिस्टिंग के मौके पर आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने खुशी जताते हुए कहा ‘VI के शेयरों को इससे मदद मिलेगी।’
एक्सपर्ट ने कहा कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को ये शेयर होल्ड करना चाहिए। ये शेयर मल्टीबैगर बन सकता है। शेयर दो-तीन गुना बढ़ सकता है। लिस्टिंग किस प्राइस पर हो रही है, इसपर ध्यान न दें। शेयर ने 10-11 की रेंज में बॉटम बना लिया है। इससे नीचे जाने का चांस नहीं है।
शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स 14-15 का लक्ष्य रखें. जो फंड रेजिंग हुई है, कंपनी उससे कर्ज नहीं चुका रही है. अपनी परफॉर्मेंस सुधार रही है. जो लिस्टिंग के तुरंत बाद बेचेंगे, उन्हें 11, 12 भी मिल जाए तो वो बेचेंगे. लेकिन अगर कोई इससे ज्यादा का टाइम लेकर, जैसे 2-4 महीने का व्यू लेकर चलेंगे, तो उन्हें 14-15 का लक्ष्य रखना होगा।
ये एक से तीन महीने का टारगेट है। मीडियम टर्म के इन्वेस्टर्स 17-18 रुपये का टारगेट लेकर चलें। लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को 2-3 साल के लिए बने रहना है। कंपनी की परफॉर्मेंस सुधरी तो ये शेयर मल्टीबैगर भी बन सकता है। शेयर दो-तीन गुना हो सकता है।