Plane Crashed : राजस्थान के जैसलमेर में आज बड़ा हादसा हो गया। यहां भारतीय वायुसेना (IAF) का UAV विमान क्रैश हो गया। कहा जा रहा है कि ये हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ। जानकारी के मुताबिक यह जैसलमेर के पिथला गांव के समीप एक खेत में सुबह करीब 10 बजे भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश हुआ है।
क्रैश होने से इलाके में दहशत
मानव रहित प्लेन क्रैश होने से इलाके में दहशत फैल गई। इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। विमान के गिरने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग भी जुट गए।
पुलिस मौके पर
घटना की खबर पर वायुसेना के अधिकारी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। घटनास्थल पर विमान का मलबा बिखरा हुआ है जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।
हादसे की जांच जारी
हादसे की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। फिलहाल वायुसेना और पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। टोही विमान गिरने की खबर जिले में फैल गई।