MDH- Everest Masala Ban: एक्शन मोड में भारत, सभी मसालों की होगी जांच, जानें पूरा मामला

Mohit
By Mohit

MDH- Everest Masala Ban: सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग द्वारा EVEREST और MDH के कुछ मसालों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारत भी एक्शन मोड में आ गया है। केंद्र सरकार ने देश में बिकने वाले सभी मसालों की जांच के आदेश दिए हैं।

इसके बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सभी ब्रांड के मसालों के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं। इन मसालों के सैंपल में ये जांचा जाएगा कि ये FSSAI मानदंडों को पूरा करते हैं या नहीं।

भारत इन मसालों की कर रहा गौर

इस बीच, भारतीय मसाला बोर्ड भारतीय ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट के चार मसाला-मिश्रण प्रोडक्ट की बिक्री पर हांगकांग और सिंगापुर में लगाए गए प्रतिबंध पर गौर कर रहा है। इन मसालों में कथित तौर पर स्वीकार्य सीमा से अधिक कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ पाये जाने की बात कही गयी है।

CFS ने व्यापारियों से कही ये बात

भारतीय मसाला बोर्ड की निदेशक ए बी रेमा श्री ने मीडिया से कहा है कि हम इस मामले को देख रहे हैं। हम इस पर कायम हैं। इस बारे में कंपनियों से तत्काल संपर्क नहीं हो सका। हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) ने उपभोक्ताओं से इन उत्पादों को न खरीदने और व्यापारियों से नहीं बेचने को कहा है,

मसालों को वापस लेने का निर्देश

जबकि सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने ऐसे मसालों को वापस लेने का निर्देश दिया है। इन उत्पादों में, एमडीएच के मद्रास करी पाउडर एवरेस्ट फिश करी मसाला, एमडीएच सांभर मसाला मिश्रित मसाला पाउडर और एमडीएच करी पाउडर मिश्रित मसाला पाउडर शामिल हैं।

Share This Article