Delhi Liquor Policy: केजरीवाल और के कविता को HC से बड़ा झटका! 7 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Policy

Delhi Liquor Policy:  CM केजरीवाल और तेलंगाना के पूर्व CM के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। कथित शराब घोटाला मामले में केजरीवाल और के कविता तिहाड़ जेल में बंद हैं। 7 मई को दोपहर 2 बजे इस मामले की अगली सुनवाई होगी।

15 मार्च को हुई थी कविता गिरफ्तार

कविता को केंद्रीय जांच एजेंसी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। उन पर “साउथ ग्रुप” का प्रमुख सदस्य होने का आरोप लगाया गया है, जिसने कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस के एक बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।

केजरीवाल को दी गई इंसुलिन की खुराक

तिहाड़ जेल के अधिकारियों के अनुसार, केजरीवाल को मंगलवार को उनके ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने के बाद इंसुलिन की “कम खुराक” दी गई थी। वहीं आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च की शाम सीएम केजरीवाल को 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह हिरासत में हैं।