Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding: लंदन के इस लग्जरी होटल में शादी करेंगे अनंत-राधिका, जानें डिटेल…

Mohit
By Mohit

Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding: उद्योगपति मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी व राधिका मर्चेंट की ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। अब 12 जुलाई को अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding

ये कपल लंदन के आलीशान होटल ‘स्टोक पार्क एस्टेट’ में शादी करेगा। यह होटल 1581 से 1908 तक रानी एलिजाबेथ प्रथम का घर रहा। यहां 4000 वर्गफुट का जिम और फिटनेस सेंटर 13 मल्टी सरफेस टेनिस कोर्ट, गार्डन, झीलें व 49 लग्जरी रूम हैं।

Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए लंदन में एक खास वेन्यू चुना है. रिपोर्ट के मुताबिक अनंत और राधिका का वेडिंग फंक्शन लंदन के स्टोक पार्क एस्टेट में होने वाली है। 300 एकड़ में फैले इस आलीशान होटल को साल 1066 में बनाया गया था,

Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding

जिसे 1760 में बढ़ाया गया. इस होटल में 49 लग्जरी रूम्स, झीलें, गार्डन, मॉन्यूमेंट्स, स्पा, क्लब हाउस, रेस्टोरेंट, जिम फिटनेस सेंटर, टेनिस कोर्ट , गोल्फ कोर्स समेत तमाम सुविधाएं मौजूद है. ब्रिटेन के सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में ये शामिल हैं.

 

Share This Article