Wrestler Vinesh Phogat की बड़ी कामयाबी, देश को दिलाया ओलंपिक कोटा

Wrestler Vinesh Phogat

Wrestler Vinesh Phogat: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने किर्गिस्तान के बिश्केक में जारी एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लौहा गनिक्यजी को हराकर ओलंपिक में कोटा हासिल किया है। विनेश ने महिला 50 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में अपनी प्रतिद्वंदी को 10-0 से हराया।


इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों को अपने देश के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा मिलेगा। उधर अंशु मलिक ने भी वूमेन्स 57 किलो भारवर्ग में भारत के लिए कोटा हासिल किया है। अंशु ने एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की रेसलर को 10-0 से हराया।

हालांकि मानसी को 62 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वो कोटा हासिल करने चूक गईं। बता दें 2024 में ओलंपिक की मेजबानी पेरिस करेगा। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। जबकि 11 अगस्त को खत्म होगी। अब ओलंपिक की शुरुआत में बहुत कम ही कम वक्त बाकी रह गया है।