Government Bonds: देश के रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए RBI जल्द एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है।
इससे गवर्नमेंट बॉन्ड या सिक्योरिटीज में निवेश करना और भी आसान हो जाएगा।
RBI रिटेल डायरेक्ट योजना के तहत मोबाइल एप लॉन्च करेगा,
जिसके जरिए डायरेक्ट सरकारी बॉन्ड में निवेश किया जा सकेगा।
इसके जरिए सेंट्रल और सरकारी बॉन्ड के साथ ट्रेजरी बिल भी खरीदा जा सकेगा।
बता दें RBI ने रिटेल डायरेक्ट स्कीम 2021 में शुरू की थी।