Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है।
इसके बाद याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली है। दिल्ली के कथित शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद ये याचिका लगाई गई थी, जिस पर आज सुनवाई होनी थी।
क्या थी नई शराब नीति?
22 मार्च 2021 को मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति का ऐलान किया था. 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई।
नई शराब नीति आने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई. और पूरी शराब की दुकानें निजी हाथों में चली गई।
नई नीति लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।
हालांकि, नई नीति शुरू से ही विवादों में रही। जब बवाल ज्यादा बढ़ गया, तब 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दी।