Delhi News: दिल्ली के राजपुर रोड सिविल लाइन पर सबसे फतेह कचौड़ी वाले की दुकान में लोगों की भीड़ लगी थी। तभी एक बेकाबू तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
देखिए दुकान मे लोग खा रहे थे कचौड़ी,उप्पर से अचानक दूकान मे घूस गई बेकाबू कार
दिल्ली के राजपुर रोड़ सिविल लाइन पर सबसे मशहूर फतेह कचोड़ी वाले की दुकान मे जा घुसी तेज़ रफ़्तार से बेकाबू कार, हादसे के समय पर दुकान मे दर्जनों लोग खा रहे थे कचोड़ी
पूरी घटना CCTV कैमरे में हुई कैद pic.twitter.com/B1LGdAq7oi
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) April 1, 2024
आसपास मौजूद लोग मदद के लिए आगे आते हैं और घायल की मदद करने लग जाते हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को तीर्थ राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी पेशे से वकील है और कार में आरोपी की पत्नी भी थी. हादसा गलती से हुआ है।
प्रारंभिक चिकित्सा जांच के अनुसार, चालक शराब के प्रभाव में नहीं था, हालांकि जांच के लिए खून का नमूना लिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।