RCB vs KKR IPL 2024 : जीत का सूखा खत्म करने उतरेगी RCB, इस ग्राउंड पर RCB को 8 साल नहीं मिली जीत

RCB vs KKR IPL 2024

RCB vs KKR IPL 2024 : IPL में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। बेंगलुरु को कोलकाता के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर पिछले 8 साल से जीत नहीं मिली है।

2015 के बाद इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 5 मैच हुए, लेकिन सभी मैच कोलकाता ने जीते। ऐसे में RCB आज कोलकाता के खिलाफ होम ग्राउंड पर जीत का सूखा खत्म करने उतरेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, वैभव अरोरा, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अनुकूल रॉय, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई , कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, विल जैक्स, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, रीस टॉपले।