Kotak Mahindra Bank News: इस बैंक में तबाही! 2 दिन में 47 हजार करोड़ साफ, जानें क्या है कारण ?

Mohit
By Mohit

Kotak Mahindra Bank News: RBI की कार्रवाई के बाद कोटक महिंद्रा बैंक की हालत खराब हो गई है। गुरुवार और शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 133 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट की वजह से बैंक को 47 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

बैंक का मार्केट कैप घटकर अब 3.19 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। गौरतलब है कि RBI ने कोटक महिंद्रा बैक को ऑनलाइन नए कस्टमर्स जोड़ने और नए कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया है।

बता दें कोटक महिंद्रा बैंक साल 1985 में अस्तित्व में आया था, जिसकी शुरुआत उदय कोटक ने की थी। अपनी कड़ी मेहनत के दाम पर इन्‍होंने कोटक महिंद्रा बैंक को फर्श से अर्श पर पहुंचाया।

हालांकि बीते 1 सितंबर 2023 को उन्‍होंने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वे बैंक से गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर जुड़े हुए हैं

Share This Article