26/11 की गवाह देविका रोतावन बोलीं- तहव्वुर राणा को फांसी हो, तभी मिलेगा असली इंसाफ
मुंबई 26/11 आतंकी हमले की चश्मदीद गवाह देविका रोतावन ने अमेरिका से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर खुशी जताई है। देविका वही गवाह हैं जिन्होंने कोर्ट में आतंकी अजमल कसाब की पहचान की थी। उन्होंने कहा कि भारत के कानून के तहत तहव्वुर को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन जब तक उसे फांसी पर नहीं लटकाया जाता, तब तक असली संतोष नहीं मिलेगा।
“प्रत्यर्पण का इंतजार, अब जल्द मिले सजा”
देविका ने कहा, “मैं काफी समय से सुन रही थी कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण होगा। अब जब इसकी अनुमति मिल गई है, तो सवाल यह है कि उसे भारत कब लाया जाएगा? मुझे सिर्फ तभी खुशी होगी, जब वह यहां आकर न्याय का सामना करेगा।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा, “पीएम मोदी देश के लिए जो कर रहे हैं, वह सराहनीय है। लेकिन आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए और भी कड़े कदम उठाने होंगे। यही असली जीत होगी।”
“राणा से पूछताछ से खुलेंगे कई राज”
देविका को भरोसा है कि तहव्वुर राणा के भारत आने के बाद 26/11 हमले से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आएंगी।
- “उससे पूछताछ से यह पता चल सकता है कि हमला कैसे प्लान किया गया था, किन लोगों की इसमें संलिप्तता थी और आज भी आतंकियों के दिमाग में क्या चल रहा है। यह भारत की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी जानकारी हो सकती है।”